सदन में छलका भाजपा विधायक का दर्द,कहा नहीं सुनता है हेडमास्टर-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 27, 2021

सदन में छलका भाजपा विधायक का दर्द,कहा नहीं सुनता है हेडमास्टर-Jansagar News

Gyanendra Singh Gyanu, BJP MLA News

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज दूसरे दिन भी शोर-शराबे से परिपूर्ण रहा हालकी विधानसभा का सत्र सुचारू रूप से चल रहा है और दूसरे दिन का प्रश्नकाल ही दर्द भरे अंदाज में चालू है।




आज विधानसभा में बिहार सरकार की किरकिरी तब हुई जब बीजेपी के ही विधायक हरि भूषण ठाकुर ने सुबह के शिक्षा मंत्री पर सवाल उठा दिया, मुद्दा था विद्यालय प्रबंध समिति का श्री ठाकुर ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक भी प्रबंध समिति गठित नहीं हो पाई 19 उनके इसी बात का समर्थन करते हुए विधायक ज्ञानू जी ने भी कहा कि हमारे यहां का हेड मास्टर कहता है कि प्रबंध समिति होता क्या है हम नहीं जानते. यही नहीं ज्ञानू जी ने कहा कि हमारे यहां  का पेड़ कटवा कर हेड मास्टर बेच दिया विधायक महोदय ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत डायरेक्टर से किया तो साहब ने उस प्रिंसिपल से ₹10000 रुपया ले लिया. हमने फिर  शिकायत कि उसके बाद केस दर्ज हुआ  ।


गौरतलब हो कि विद्यालय प्रबंध समिति के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के और कई सदस्यों ने भी यह बताया कि किसी विद्यालय में प्रबंध कमेटी का गठन नहीं किया जा रहा है।



इस मुद्दे पर विपक्ष का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1 महीने के अंदर आप सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में प्रबंध समिति का गठन करें.उन्होंने कहा कि अगर किसी सदस्य को लगता है कि उनके यहां हाई स्कूलों में प्रबंध समिति का गठन नहीं किया गया इसकी जानकारी दें 1 महीने के अंदर सभी जगहों पर विद्यालय प्रबंध समिति का गठन सुनिश्चित होना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि किस प्रधानाध्यापक ने कमेटी गठन नहीं करने दी पर इस तरह का हिमाकत की उसके बारे में पूरी जानकारी हमें दीजिए हम उस पर कार्रवाई करेंगे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने आश्रम से नियमन दिया कि सरकार सभी हाई स्कूलों में 1 महीने के अंदर प्रबंध समिति का गठन करवाएं ।


शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को जवाब देते हुए यह भी कहा कि Corona के वजह से थोड़ी रफ्तार रुकी हुई है लेकिन शिक्षा विभाग लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन उनके इस बयान पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी आखिर कब तक करो ना करो ना सोएगा ।

Post Bottom Ad